
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 अगस्त। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के थाना तिंगाव क्षेत्र के अंर्तगत् हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी भारत उर्फ भालू निवासी कचेड़ा गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश हाल फ्रैंडस कालोनी बल्लभगढ़ को 8 अगस्त की रात को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुठभेड़ के बाद आईएमटी क्षेत्र फरीदाबाद से काबू किया है।
वरुण कुमार दहिया, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-2 ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 8 अगस्त को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम गश्त पर थी, जिसको गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि भारत उर्फ भोलू अपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं जिसने कुछ दिनों पहले भी अपने साथियों के साथ मिलकर सुमेर नागर निवासी तिगांव पर जानलेवा हमला किया था और गोलियां चलाई थी, वह आज बाइक पर सवार होकर गांव सोतई आगरा नहर पुल से आईटीएम से होता हुआ मच्छगर गांव की तरफ जाएगा। भारत उर्फ भोलू के ऊपर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है जो किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की। भारत बाइक पर सोतई पुल की तरफ से आया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा, जिसको रोकने का प्रयास किया तो बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जिस पर एसआई राज सिंह ने चेतावनी दी, जिस पर आरोपी ने पुलिसकर्मी की तरफ सीधी गोली चलाई जो बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को दाहीने पैर में गोली लगी। आरोपी को उपचार के लिए जीएच बल्लभगढ़ भिजवाया गया। मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ में हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की स्थिति सामान्य है।
आरोपी पर पूर्व में भी लड़ाई-झगड़े, अपहरण, हत्या का प्रयास व लूट के 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित है। मौके पर एक देसी पिस्टल, 4 खाली खोल, 2 रौंद व प्लेटिना बाइक भी बरामद हुई है।