
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 अगस्त। गुरुग्राम में आज एक शराब गोदाम में भीषण आग गई। दमकल विभाग की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग सेक्टर-52 आरडी सिटी के पास बने शराब के गोदाम डिस्कवरी वाइन में लगी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पहले फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। परंतु आग का विकराल रूप देख और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। कई शराब की बोतलें एक-एक कर फटने से आग और तेजी से फैलने लगी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कोई ठोस कारण तो नहीं पता लगे हैं। हालांकि प्रारंभिक तौर पर गोदाम में शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है। शराब और गत्ते की पेटियां होने के कारण आग तेजी से फैल गई जिसे नियंत्रित करने में काफी परेशानी आई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।