Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने बैंक लॉकर से 14 लाख 82 हजार रुपये चोरी करके ले जाने के मामले बैंक के कैशियर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3 लाख 62 हजार रुपये की नकदी व बैंक के लॉकर समेत बैंक की कुल 3 चाबियां बरामद की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर को पुलिस थाना बिलासपुर को पुलिस की ईवीआर-237 की टीम के माध्यम से एक सूचना गांव राठीवास में स्थित ऑपरेटिव बैंक से चोरी होने के संबंध में प्राप्त हुई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की डॉग-स्क्वार्ड व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। शाखा प्रबंधक द्वारा एक लिखित शिकायत पुलिस को दी गई। जिसमें बताया गया कि वह 24 अक्टूबर शाम को बैंक बंद करके गया था। 27 अक्टूबर को सुबह जब वह बैंक में आया तो बैंक का मुख्य दरवाजा और लॉकर (कैश रखने का स्थान) खुला मिला।
बैंक के कैशियर अमन ने 24 अक्टूबर को लॉकर में 14 लाख 82 हजार रुपये उसे लॉक किया था। जो सुबह गायब थे। बैंक के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी गायब था। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना बिलासपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-10 पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा। जिनकी पहचान अमन (उम्र-28 वर्ष, शिक्षा-बी.ए.) और प्रवीन (उम्र-26 वर्ष, शिक्षा-12वीं) दोनों निवासी गांव खालेटा जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा अमन को कल गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया। वहीं, प्रवीन को भी बिलासपुर चौक गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। प्रवीन पल्बर व इलेक्ट्रिशियन का काम करता है तथा वह बैंक (जिस बैंक में चोरी हुई) में कैशियर के पद पर कार्यरत है। अमन ने कॉपरेटिव बैंक वर्ष-2021 में ज्वाइन किया था और कॉपरेटिव बैंक की राठीवास शाखा में वह मई-2025 से बतौर कैशियर कार्यरत है। बैंक के लॉकर की चाबियां अमन के पास ही रहती थी। अमन को रुपये देखकर लालच आ गया और वह 17 अक्टूबर से बैंक के लॉकर से थोड़े-थोड़े करके रुपये निकालता रहा। फिर उनसे अपने गांव के रहने वाले प्रवीन के साथ मिलकर बैंक के लॉकर से चोरी करने की साजिश रची और साजिशनुसार उन दोनों ने मिलकर 26-27 की रात को बैंक का दरवाजा और लॉकर खोलकर लॉकर में रखी नगदी व बैंक का डीवीआर चोरी कर लिया।



