Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 अक्टूबर। फरीदाबाद की डबुआ कालोनी में स्कूल से घर लौट रहे नाबालिग छात्र पर अचानक से दो नाबालिग छात्रों ने चा’कू से ह‘मला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घा‘यल हो गया। घा‘यल छात्र मौके पर किसी की मदद नहीं मिलने पर करीब आधा किलोमीटर चलकर वापस स्कूल लौटा। वहां पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व टीचर द्वारा तुरंत उसको प्राथमिक उपचार दिया गया और देरी किए बिना एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। घायल छात्र की हालत आज सामान्य हो गई है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी स्कूल से सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है की घा‘यल छात्र एक अन्य स्कूली छात्र के साथ घा‘यल अवस्था में स्कूल में आता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे समय से उपचार के लिए स्कूल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया और छात्र के माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण इ‘लाज का खर्च भी स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया।
वहीं, घा‘यल छात्र की मां ने डबुआ थाने में शिकायत दे दी थी, जिसके चलते पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर ह‘मला करने वाले दो नाबालिग छात्रों को अभिरक्षा में ले लिया। दोनों नाबालिगों में से एक नाबालिग आरोपी घा‘यल छात्र के साथ विश्वास कॉन्वेंट स्कूल में ही पढ़ता है और प्राथमिक जांच में यह पता चला है की दोनों छात्रों के बीच कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी जिस रंजिश के चलते आरोपी नाबालिग छात्र ने किसी दूसरे स्कूल में पढ़ने वाले अपने नाबालिग दोस्त के साथ ह‘मला करने की सा‘जिश रची।
वहीं, विश्वास कॉन्वेंट स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक और इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह घटना बहुत ही चिंतनीय है और जब छात्र स्कूल में घायल अवस्था में पहुंचा था तो सबसे पहले उसकी जान बचाना प्राथमिकता समझा और उसको अस्पताल पहुंचाया। समय से इलाज होने के चलते छात्र की जान बच सकी।
स्कूल संचालक एवं इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि छात्र के माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए इंसानियत के तौर पर उसके इलाज के लिए उन्होंने सारा खर्चा उठाया है। यदि परिजनों को कोई भी लीगल हेल्प चाहिए होगी उसमें भी वह लोग इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के माध्यम से परिजनों की मदद करेंगे।
वहीं, छात्र को अपनी बाइक पर अस्पताल ले जाने वाले शिक्षक ने कहा कि जिस तरह इस छात्र के साथ घटना घटित हुई और मौके पर किसी ने उसकी हेल्प नहीं की और उसे मजबूरन मदद के लिए स्कूल वापस आना पड़ा। जहां उसको मदद मिली और उसकी जान बच सकी। उन्होंने लोगों से अपील की है की ऐसे मामले में पीड़ित की मौके पर मदद की जानी चाहिए।
इंडियन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राजेश मदान और शिक्षाविद् अमित जैन ने कहा कि दोनों छात्रों के बीच सोशल मीडिया पर बहस हुई थी, जिस पर अभिवावकों को ध्यान देना चाहिए।
उधर, घायल छात्र की मां गीता ने कहा कि जब यह घटना घटित हुई, तब वह और उनके पति ड्यूटी पर गए हुए थे। उन्हें सूचना मिली की उनके बच्चे को किसी ने चाकू मारा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के स्टाफ की वजह से उनका बेटा अब खतरे से बाहर है और इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनका साथ दिया।
इस बीच, पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित छात्र की मां गीता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 अक्टूबर की दोपहर उसका बेटा स्कूल से लौट रहा था, तभी दो छात्रों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस शिकायत पर थाना डबुआ पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पीड़ित और दोनों आरोपी किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में आपसी कहासुनी और विवाद के चलते यह झगड़ा बढ़ गया था। आरोपी किशोर ने अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित पर छुट्टी के समय स्कूल के बाहर हमला करने की साजिश रची थी। जब पीड़ित स्कूल से बाहर आया, तो कहासुनी के बाद एक किशोर ने जेब से चाकू निकालकर उस पर वार कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया और सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। अब दोनों को विधि संगत प्रक्रिया के तहत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।



