
Image Source : Social Media
नूंह 26 दिसंबर : ड्रग्स के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। नूंह CIA की टीम ने नगीना थाने के खाली कोठड़े के पास से एक युवक को 104 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। जिसकी पहचान अजहरुद्दीन पुत्र उस्मान निवासी सांठवाड़ी जिला नूंह के रूप में हुई है। नगीना थाना पुलिस ने इस मामले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए नूंह CIA की एक टीम फिरोजपुर झिरका सड़क नगीना ITI पास गश्त कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि साँठवाड़ी गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन खेल स्टेडियम के साथ जाने वाले रास्ते पर एक खाली खेत में बने कोठड़े के नजदीक एक नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है।
सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए युवक को दबोच लिया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान उपरोक्त अजहरुद्दीन के रूप में बताई। नियम अनुसार तलाशी लेने पर 104 ग्राम मादक पदार्थ मिला। जिसकी पुष्टि स्मैक के रूप में हुई।
पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जनक जवाब नहीं दे सका। नगीना थाना पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।