Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 दिसंबर। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन आरंभ किया है। इस ऑपरेशन के दौरान 10 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस ने 45 संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 8 मामले दर्ज कर 1 देसी कट्टा, 260 बोतल शराब, 4 किलो 958 ग्राम गांजा व 6.74 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10 दिसंबर को अवैध नशा बेचने के मामले में चंदन निवासी अजय नगर, दरभंगा बिहार हाल बिलासपुर गुरुग्राम व शुभम निवासी नानपुर खोखरा सीतामंडी बिहार हाल बिलासपुर गुरुग्राम को 4.070 किलो ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में सामने आया कि वे बिहार से नशा लेकर आए थे।
इसी प्रकार गौरव निवासी गाव पनममोला जिला अल्मोड़ा हाल बदरपुर एक्सटेन्शन दिल्ली को 380 ग्राम गांजा सहित, एक महिला को 508 ग्राम गांजा सहित व विकास निवासी पर्वतीय कॉलोनी को 6.74 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर संबंधित थानों में मामले दर्ज किए गए।
अवैध हथियार के मामले में आरोपी रहीश निवासी गाँव खल्लुका जिला पलवल हाल गाँव कुरेशीपुर को एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना सेक्टर-58 में मामला दर्ज किया गया है।
वहीं अवैध शराब बेचने के मामले में संदीप निवासी जगदीश कॉलोनी फरीदाबाद को 92 पव्वा देशी शराब सहित, एक महिला को 45 पव्वा देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से एक लावारिस गाड़ी से 15 पेटी देशी व 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।



