file photo
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 दिसंबर। गुरुग्राम जिले के भौंडसी थानाक्षेत्र में एक 10 नंबरी अपराधी के अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चलेगा। आरोपी पर हत्या और अन्य संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपी का विस्तृत विवरणः थाना भौंडसी क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी पुत्र स्वर्गीय मांगे राम आयु लगभग 39 वर्ष/वर्तमान निवासी गांव अलीपुर जिला गुरुग्राम एक हिस्ट्रीशीटर एवं संगठित अपराध में संलिप्त अपराधी के रूप में चिन्हित है।
आरोपी की अपराधिक पृष्ठभूमिः आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू राठी का आपराधिक इतिहास 2011 से लगातार सामने आता रहा है। आरोपी का गांव अलीपुर निवासी अशोक राठी के साथ लंबे समय से आपराधिक रंजिश, गैंगवार, पैसों के लेन-देन एवं वर्चस्व को लेकर गंभीर विवाद चला आ रहा था। इसी रंजिश के चलते 16.11.2019 को गांव अलीपुर में अशोक राठी की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसका अभियोग थाना भौंडसी में दर्ज है तथा मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
संगठित अपराध एवं गैंग गतिविधियांः अशोक राठी की हत्या के पश्चात आरोपी नरेन्द्र उर्फ सोनू राठी ने अपने साथियों सलीम, रोहित उर्फ बॉबी आदि के साथ मिलकर एक संगठित आपराधिक गिरोह का संचालन किया। आरोपी पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त, रंगदारी/फिरौती, अपहरण एवं अपहरण का प्रयास, हत्या व हत्या का प्रयास, पुलिस पार्टी पर हमला, अवैध कब्जा एवं फायरिंग जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
आरोपी के खिलाफ अंकित अभियोगः पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के विरुद्ध निम्नलिखित कुल 19 अभियोग विभिन्न थानों में अंकित हैं…
1. अभियोग संख्या 04, 14.01.2009, धाराः आबकारी अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
2. अभियोग संख्या 10, 26.01.2011, धाराः आबकारी अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
3. अभियोग संख्या 45, 13.05.2011, धाराः आबकारी अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
4. अभियोग संख्या 152, 09.05.2014, धाराः 147, 149, 323, 506 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
5. अभियोग संख्या 04, 07.01.2015, धाराः 427, 506, 34 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
6. अभियोग संख्या 219, 14.06.2015, धाराः 25 शस्त्र अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
7. अभियोग संख्या 236, 05.07.2015, धाराः 392, 323, 452, 427, 506 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
8. अभियोग संख्या 237, 05.07.2015, धाराः 186, 332, 353, 224, 189 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
9. अभियोग संख्या 194, 26.05.2016, धाराः 323, 506, 341, 34 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
10. अभियोग संख्या 34, 05.02.2023, धाराः 307, 452, 506, 387, 34, 120-बी भारतीय दंड संहिता एवं 25 शस्त्र अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
11. अभियोग संख्या 211, 07.06.2015, धाराः 323, 427, 506 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
12. अभियोग संख्या 393, 16.11.2019, धाराः 302, 307, 452, 34, 120-बी भारतीय दंड संहिता एवं 25 शस्त्र अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
13. अभियोग संख्या 211, 24.07.2017, धाराः 323, 506, 34 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
14. अभियोग संख्या 71, 31.03.2018, धाराः 379, 506 भारतीय दंड संहिता, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
15. अभियोग संख्या 94, 12.05.2020, धाराः 42 जेल अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
16. अभियोग संख्या 213, 12.09.2008, धाराः 160 भारतीय दंड संहिता, थानाः तावड़ू, जिला नूंह (हरियाणा)।
17. अभियोग संख्या 610, 01.08.2014, धाराः 68-1-14 आबकारी अधिनियम, थानाः सोहना, जिला गुरुग्राम।
18. अभियोग संख्या 277, 06.09.2024, धाराः 109, 115, 123, 140(3), 61 भारतीय न्याय संहिता (बीएसएन), थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।
19. अभियोग संख्या 256, 18.07.2025 धाराः 126, 140(3), 308(5), 61, 62, 111 भारतीय न्याय संहिता (बीएसएन) एवं 25(1-बी)(ए), 27 शस्त्र अधिनियम, थानाः भौंडसी, जिला गुरुग्राम।



