Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 दिसंबर। फरीदाबाद पुलिस द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 1 चोरी की बाइक, 1 स्कूटी व 1 ईको गाड़ी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना डबुआ में एक बाइक चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने अभिषेक निवासी डबुआ को चोरी की बाइक सहित तिरंगा पार्क सेक्टर-48 से गिरफ्तार किया है।
वहीं, अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने एक स्कूटी चोरी के मामले में मोहित निवासी महोबा उत्तरप्रदेश को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से ईको गाड़ी चोरी के मामले में संजय निवासी हाल जगदम्बा कॉलोनी छतरपुर दिल्ली को चोरी की ईको गाड़ी सहित सिकरोना चौकी के पास नाका से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



