27 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली थी 10 वर्ष की सजा, 1998 में जमानत के बाद से चल रहा था फरार
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 जनवरी। फरीदाबाद पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के एक मामले में सजा होने व जमानत उपरांत फरार चल रहे पिता को 27 साल बाद राजस्थान से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के संबंध में पिता के विरुद्ध वर्ष 1996 में थाना शहर बल्लभगढ़ में एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज कर न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की तथा ठोस पैरवी कर वर्ष 1998 में आरोपी को 10 वर्ष की सजा करवाई। वर्ष 1998 में आरोपी द्वारा सजा के आदेश के विरुद्ध पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में याचिका दायर की गई। जहां से उसको जमानत मिली और तभी से आरोपी मामले में फरार चल रहा था। जिस पर अदालत द्वारा आरोपी के रि-अरेस्ट वारंट जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी सीकरी की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1 दिसंबर को फरार अभियुक्त जिला रोहतास सासाराम बिहार को गांव तलहेटी राजस्थान से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।



