Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 जनवरी। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के तीन अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंकित कुमार (27) निवासी गांव रदोई जिला मथुरा उप्र को 1500 ग्राम गांजा सहित नीमका रोड तिगांव से और एक अन्य मामले में शाखा सेंट्रल की टीम ने सौरभ (23) गांव रदोई जिला मथुरा को 1400 ग्राम गांजा सहित के.एल.जे. सोसाईटी बीपीटीपी के पास से गिरफ्तार किया है।
वहीं, अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने जगदीश (40) निवासी कोसीकलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी बल्लभगढ़ को 460 ग्राम गांजा सहित शमशान घाट खेड़ीपुल फरीदाबाद के पास से काबू किया है। तीनों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी अंकित व सौरभ को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं, जगदीश के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।



