Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जनवरी। फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार चला कर एक रेहड़ी को टक्कर मारने का एक सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ उचित एक्शन लेने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद में वायरल हो रही सीसीटीवी फरीदाबाद के थाना तिगांव इलाके की है।
सीसीटीवी में साफतौर से देखा जा सकता है रेहड़ी चालक अपनी रेहड़ी को धकेलता हुआ ले जा रहा है की तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आती है और उसकी रेहड़ी में टक्कर मार देती है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि रेहड़ी चालक कार को पीछे से तेजगति से आते हुए देख लेता है और समय रहते हुए अपनी रेहड़ी को छोड़कर अलग हो जाता है। इसके बाद कार चालक उसकी रेहड़ी में टक्कर मारते हुए वहां से भाग जाता है। गनीमत रही की रेहड़ी चालक समय रहते अपनी जान बचा ली, अन्यथा इस घटना से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि रेहड़ी चालक समय रहते रेहड़ी छोड़कर नहीं हटता तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने स्वयं ही संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ उचित एक्शन लेने की बात कही है। फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यह सीसीटीवी फरीदाबाद के थाना तिगांव इलाके की है।



