Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 3 जनवरी। फरीदाबाद का चर्चित गैंगरेप मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक और पुलिस ने टार्बेट कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एक गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है। इसके बावजूद विपक्ष शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीते दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचे थे, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, आज फरीदाबाद के कुछ कांग्रेस नेता पीड़िता से मिलने के लिए पीड़िता की बहन के साथ निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद पुलिस के साथ विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई और हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला।
इस ड्रामे के चलते पुलिस को अस्पताल का दरवाजा तक अंदर से बंद करना पड़ा। जिसके चलते कांग्रेस नेता गैंगरेप पीड़िता से नहीं मिल सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार उन्हें गैंगरेप पीड़िता से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। इस मामले में कुछ गड़बड़ लग रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गैंगरेप पीड़िता की हालत अभी गंभीर है और उसे कुछ भी हो सकता है। जिसको लेकर आज वह लोग यहां पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गैंगरेप पीड़िता से मिलने नहीं दिया गया।



