Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 जनवरी। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मलेरना रोड पर तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी का कहर देखने को मिला। जिसने तेज रफ्तार से आते हुए स्विफ्ट को जोरदार टक्कर मार दी। एयरबैग खुलने के बाद भी गाड़ी में सवार 5 लोगों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोगों ने स्विफ्ट में से लोगों को बाहर निकाला और उन्हें बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि ब्रेजा को नाबालिग बच्चे चला रहे थे और एक्सीडेंट के बाद वे गाड़ी छोड़कर भाग गए।
वहीं, स्विफ्ट में सवार कुलदीप के अनुसार वे उत्तर प्रदेश में स्थित छाता में एक शोकसभा में जा रहे थे जा रहे थे। इसी दौरान मलेरना रोड हनुमान मंदिर के पास एक ब्रेजा तेज रफ्तार से आई और उसने हमारी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर दूर जाकर गिरी। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट में 4 से 5 लोग सवार थे जिनको चोट लगी है। जिनका नजदीकी सिविल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्रेजा में तीन चार नाबालिग बच्चे थे। उस कार को भी नाबालिग ही चला रहा था। वे रहे तेज रफ्तार से गाड़ी ड्राइव कर रहे थे। एक्सीडेंट करने के बाद वे गाड़ी छोड़कर भाग गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।



