Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 जनवरी। फरीदाबाद में 30 दिसंबर को कई युवकों द्वारा 16 वर्षीय स्कूली छात्र रवि को इतना पीटा गया कि आज 6 दिन बाद उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है।
आपको बता दे कि रवि अपनी मां बाप का इकलौता बेटा था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां को जब से अपने बेटे की मौत का पता चला है वह बेहोशी की हालत में है। घर में और कोई बड़ा नहीं होने के चलते रवि के मोहल्ले में रहने वाले तमाम युवक पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन युवकों ने बताया की कुछ दिन पहले रवि की अपने मोहल्ले में रहने वाले दो लोगों से मामूली सी कहासुनी के चलते विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते बीती 30 तारीख को करीब एक दर्जन से ज्यादा लड़कों ने उसे घेर लिया और मारना पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने रवि के सिर पर भी तेज वार किया। जिसके बाद रवि को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया।
अस्पताल वालों ने उसे लेने से मना कर दिया और उसके बाद फॉर्टिस हॉस्पिटल में रवि को इलाज के लिए ले जाया गया। जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। रवि के मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने और दोस्तों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में अभी तक केवल दो लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी जो मुंह पर कपड़ा बांधकर आए हुए थे, वे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने र यह नहीं पता कि वह लोग कहां से आए थे उन्होंने कहा कि यदि पुलिस रवि के अन्य हत्यारों को जल्द जल्द गिरफ्तार नहीं करेगी तो वे रवि को न्याय दिलवाने के लिए उच्च पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे।



