Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 जनवरी। फरीदाबाद में 30 दिसंबर को कई युवकों द्वारा 16 वर्षीय स्कूली छात्र रवि को इतना पीटा गया कि उसकी 6 दिन बाद 4 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 दिसंबर को थाना मुजेसर में लड़ाई-झगड़ा की धाराओं के अंर्तगत एक मामला दर्ज किया गया था। झगड़े में रवि को चोंटे लगी थी और 4 जनवरी को रवि की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिस पर मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई। मामले की आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 56 को सौंपी गई है। अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कृष्णा (21) निवासी संजय कालोनी, मोहित उर्फ चमन (23) व विकास (22) निवासी प्रेस कालोनी, निखिल (18) व रोनित (18) निवासी जवाहर कालोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्णा व रवि की आपस में पहले कहासुनी हुई थी और दोनों आपस में एक दूसरे पर कटाक्ष करते थे। जिस पर कृष्णा ने अपने बुआ के लड़के मोहित उर्फ चमन को इस बारे में बताया। जिस पर मोहित 30 दिसंबर को अपने अन्य साथी निखिल, रोनित व विकास के साथ कृष्णा से मिला और उन्होंने उसी दिन शाम के समय संजय कालोनी में ही पानी के प्लांट पर बैठे रवि पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और मौके से भाग गए। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



