Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने 6 विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म भरे एवं पुलिस को बिना सूचना दिए फ्लैट में ठहराने वाले आरोपी फ्लैट मालिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10.01.2026 को पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क द्वारा M3M Woodshire सोसायटी सेक्टर-107 में चेकिंग के दौरान यह पाया गया कि 6 विदेशी नागरिकों को बिना सी-फॉर्म एवं बिना किसी आवश्यक अनुमति के ठहराया गया है।
जांच के दौरान फ्लैट के मालिक से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें फ्लैट के मालिक द्वारा विदेशी नागरिकों के ठहराव की सूचना नियमानुसार पुलिस को नहीं दी गई थी तथा ना ही सी-फॉर्म भी भरा गया था। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
उक्त तथ्यों के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपी को 12.01.2026 को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अश्मित ग्रोवर निवासी क्लासिक अपार्टमेंट सेक्टर-22 द्वारका साउथ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई।
गुरुग्राम पुलिस होटल संचालकों/प्रबंधकों को पुनः निर्देश देती है कि वे अपने होटल, गेस्ट हाउस, होम-स्टे आदि में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों का सी-फॉर्म समय पर भरना एवं ठहराव की सूचना संबंधित थाना पुलिस को अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



