file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: 13 जनवरी। गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल टैक्स के पास कल एक हिस्ट्रीशीटर की गोली लगने से मौत हो गई। दिल्ली के रहने वाले इस अपराधी पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट व चोरी इत्यादि वारदातों के 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतक अपराधी 2 मामलों में सजायाफ्ता था और पिछले साल जून में जेल से बाहर आया था। उसकी गाड़ी से 2 लॉडेड पिस्टल भी बरामद हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस थाना खेड़की दौला को एक सूचना नजदीक टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां घायल युवक को मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया व पुलिस अधिकारियों, पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, FSL, फिंगरप्रिंट की टीमों तथा थाना प्रभारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां पर घायल व्यक्ति की बोलेरो कार खड़ी मिली, जिसमें पुलिस टीम को 2 लॉडेड पिस्टल मिले।
पुलिस द्वारा घायल को मेदांता अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनोज ओझा (उम्र-34 वर्ष) निवासी छतरपुर दिल्ली के रूप में हुई है।
प्रारंभिक दृष्टांत में ज्ञात हुआ है कि मनोज एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मृतक पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट व चोरी इत्यादि वारदातों के 16 अपराधिक मामले दर्ज है तथा 2 अभियोगों में वह सजायाफ्ता और जमानत पर वर्ष-2025 में जेल से बाहर आया था।
खेड़की दौला पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में आगामी कार्रवाई की जा रही है।



