Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 जनवरी। फरीदाबाद के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात एक घर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी अशोक वर्मा ने बताया कि बीती रात रोहित नाम के व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि गौरव नाम के व्यक्ति ने उसके घर पर गोली चलाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक पुलिस को पीड़ित द्वारा कोई भी शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत देने के बाद पुलिस इसमें आगामी कार्रवाई करेगी।
वहीं, एसीपी अशोक वर्मा ने यह भी जानकारी दी कि शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 तारीख की रात को दोनों पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। उसके बाद गौरव रोहित के घर पर गया और वहां पर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।



