Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 जनवरी। फरीदाबाद के आदर्श कॉलोनी में बीती रात को दबंगों ने एक स्कूटी और बाइक को जलाकर राख कर दिया, वहीं पिकअप गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की।
दरअसल आदर्श कॉलोनी के रहने वाले मनीष नाम के युवक को पड़ोसी के द्वारा समझाया गया था कि वह शराब पीकर हुड़दंग ना करें। जिसको लेकर बीती रात करीब 3.30 बजे मनीष ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर डीजल खरीदा और अपने पड़ोसी के मकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी और एक बाइक को जलाकर खाक कर दिया। वहीं पड़ोसी द्वारा खरीदी गई नई पिकअप गाड़ी के साथ तोड़फोड़ भी की और फरार हो गया। फरार होते-होते वह कह कर गया कि यह तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है।



