Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। गुरुग्राम में सुभाष चौक के पास एक लोडिंग टैंपो ने जोमाटो के डिलीवरी बॉय को जोरदार टक्कर मार दी। आधी रात को हादसा तब हुआ, जब डिलीवरी बॉय अपनी बाइक पर फूड डिलीवरी के लिए जा रहा था। तेज रफ्तार टैंपो ने अचानक बाइक सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरा।
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक उछल गई और राइडर सड़क पर गिर गया। संयोग से वह टैंपो के टायरों और बॉडी के नीचे आने से बाल-बाल बच गया, वरना हादसा और भी भयानक हो सकता था। यह पूरी घटना पीछे से आ रही एक कार के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि टैंपो ने बिना ब्रेक लगाए या स्पीड कम किए टक्कर मारी और मौके से भाग निकला। डिलीवरी बॉय सड़क से उठा और मदद के लिए चिल्लाता रहा। हालांकि वह खुद ही उठकर साइड में बैठ गया। जिसके बाद राहगीरों ने उसे संभाला।
हादसे के बाद राहगीर डिलीवरी बॉय को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी। डिलीवरी बॉय ने अभी तक पुलिस में कोई जानकारी या औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।



