Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। गुरुग्राम जिले के गांव धुनेला में स्थित फ्लॉवर वैली सेंट्रल पार्क सोसाइटी में सड़क पर लगाए गए लोहे का गार्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के गुस्साए साथियों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिससे वहां लंबा जाम लग गया। इसके बाद बिल्डर की तरफ से उचित मुआवजा दिए जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए।
मृतक की पहचान मूल रूप से नूंह के गांव राहुका के रहने वाले 26 वर्षीय जुनैद खान के रूप में हुई। सोसाइटी की सड़क पर बिल्डर द्वारा ब्यूटीफिकेशन के नाम पर गार्टर लगाकर छत बनाई जा रही थी। अवैध रूप से लोहे के गार्डर लगाए हुए थे।
पुलिस को शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि फ्लॉवर वैली सेंट्रल पार्क सोसाइटी में गार्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और मजदूरों ने हंगामा कर दिया है। सूचना मिलने पर भौंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि यहां के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ केस किया था, जिसके बाद यह गार्डर हटाए जा रहे थे। जब वेल्डिंग के जरिए इन्हें काटकर क्रेन की मदद से हटाया जा रहा था। तो उस दौरान जिस क्रेन से उठाया जा रहा था, उस क्रेन की तार टूट गई और गार्डर जुनैद खान पर जा गिरा, जिसके बाद वह ऊपर से नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इसके बाद मजदूरों ने हंगामा करते हुए ट्रैफिक रोक दिया था, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया, लेकिन परिजन बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मजदूर और परिजन शांत हुए।
मृतक के परिजनों ने बिल्डर और ठेकेदार पक्ष से बात की तो दोनों पक्षों में कार्रवाई न करने को लेकर समझौता हो गया। पुलिस के मुताबिक बिल्डर द्वारा मृतक जुनैद खान के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 14 लाख रुपये देने की बात कही गई। जिस पर परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
भौंडसी थाना प्रभारी सुरेंद्र के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है। मामले में परिजनों ने कोई भी शिकायत देने से इनकार कर दिया। जिसके कारण हादसे के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की सही से जांच करेगी।



