पार्षद ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में किया मूक प्रदर्शन
“My club My right” की तख्तियां और तिरंगा हाथ में लिए किया प्रदर्शन
डीएलएफ के लोगों ने क्लब की मांग दोहराई
35 सालों से यहां के लोगो को नहीं मिल पाई क्लब की सुविधा
यह हमारी डिमांड नहीं, अधिकार है
बुजुर्गों के पास आपस में इंटरेक्शन करने के लिए कोई जगह नहीं
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जनवरी। डीएलएफ फेस-2 में गणतंत्र दिवस के मौके पर वार्ड पार्षद ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मूक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने “My club My right” की तख्तियां हाथ में लेकर क्लब की मांग उठाई। पार्षद ज्योत्सना यादव ने कहा कि 35 साल बीत जाने के बाद भी यहां के लोगों को क्लब की सुविधा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह कोई मांग नहीं, बल्कि नागरिकों का अधिकार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्लब की बिल्डिंग को निर्माण सामग्री का वेयरहाउस बना दिया गया है, जिससे सामुदायिक गतिविधियां पूरी तरह बंद हैं। इसलिए डीएलएफ से ये अपील करते हैं कि हमारे वार्ड के क्लब की बिल्डिंग का हैंडओवर हमें दिया जाए।
वार्ड पार्षद ज्योत्सना यादव के पति विपिन यादव ने मीडिया से हुई बातचीत में चिंता जताई कि क्षेत्र के बुजुर्गों के पास आपसी संवाद और समय बिताने के लिए कोई स्थान नहीं है, जिससे सामाजिक जुड़ाव कमजोर हो रहा है। इसलिए हाथों में तिरंगा लिए स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखकर प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की और मूक प्रदर्शन कर क्लब की जरूरत बताई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्लब क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन उसकी इमारत को फिलहाल निर्माण सामग्री का वेयरहाउस बना दिया गया है। पार्षद के पति ने कहा कि यह सुविधा छीनना लोगों के अधिकारों का हनन है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि क्लब सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि सामाजिक जुड़ाव की जरूरत है। फिलहाल क्लब की बिल्डिंग को निर्माण सामग्री के वेयरहाउस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों की डिमांड है कि बुजुर्गों के पास मिलने-जुलने की कोई जगह नहीं है और प्रशासन को तुरंत इस पर फैसला लेना चाहिए।



