Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 जनवरी। फरीदाबाद में 22 फुट रोड़ संजय कालोनी में दुकान खाली कराए जाने से नाराज एक युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ मारपीट कर दी। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। संजय कालोनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संजय कालोनी के रहने वाले महेंद्र ने बताया कि उन्होंने 22 फुट रोड पर एक मेडिकल स्टोर खोला हुआ है। कुछ समय पहले उसने पास में ही एक दुकान खरीदी थी। उस दुकान में रवि किराये पर कॉस्मेटिक की शॉप चला रहा था। जब उसने दुकान को खरीद लिया तो रवि से दुकान खाली करा ली। इसी को लेकर रवि उससे रंजिश रख रहा था। महेंद्र का आरोप है कि पिछले कई दिन से रवि के द्वारा उसको परेशान किया जा रहा था।
24 जनवरी की शाम को वह स्टोर पर अकेला था। रवि ने उसके मेडिकल स्टोर पर आकर उसको गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो रवि ने स्टोर के अंदर घुसकर उसका गला घोंटने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ।
वहीं, इस मामले में संजय कालोनी चौकी इंचार्ज कैलाश चन्द्र ने बताया कि रवि पहले एक दुकान में किराए पर था। जिसको महेन्द्र ने खरीद लिया और रवि से दुकान खाली करा ली। इसी को लेकर दोनों के बीच में तनाव चल रहा था। 24 जनवरी की शाम को रवि ने महेन्द्र के साथ मारपीट कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



