
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 फरवरी। गुरुग्राम में टोल का पैसा बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज की बस ने एक टोलकर्मी को कुचल दिया। घायल टोलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
हादसा गुड़गांव सोहना रोड स्थित घामडोज टोल का है। कल शाम 6 बजकर 5 मिनट के आसपास हुए इस हादसे की वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि टोल पर हरियाणा रोडवेज की एक बस खड़ी हुई और उसके आगे एक कार खड़ी है। कार के आगे दो लोगों के बीच विवाद चल रहा है। तभी बैरियर उठता है और विवाद कर रहे लोग पीछे हट जाते हैं और कार वहां से निकल जाती है। कार के निकलते ही उसके पीछे खड़ी हरियाणा रोडवेज की बस भी तेजी से बैरियर को पार कर जाती है और इस दौरान फुटपाथ से नीचे खड़ा एक टोलकर्मी बस की चपेट में आ जाता है। टोल बचाने की जुगत में लगा चालक बस को लेकर फरार हो जाता है। घायल टोलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।