

गुरुग्राम : सड़कों पर घूम रहे आवारा और बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम ने एक नई गौशाला के निर्माण का फैसला लिया है। यह गौशाला गुरुग्राम के बलियावास क्षेत्र में बनाई जा रही है और इसका निर्माण चार एकड़ जमीन पर हो रहा है। इस गौशाला में 2000 से अधिक पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी, जिससे शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या को कम किया जा सके।
गुरुग्राम नगर निगम के अनुसार, वर्तमान में शहर में दो गौशालाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन उनमें पहले से ही क्षमता से अधिक पशु मौजूद हैं। इसी को देखते हुए नई गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। नगर निगम ने इस काम के लिए दो एजेंसियों को ठेका दिया है, जो सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाने का काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण कई बार सड़क हादसे भी हो जाते हैं। शहरवासियों को इस समस्या से राहत दिलाने और पशुओं की उचित देखभाल सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने यह कदम उठाया है। नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग के अनुसार, “गुरुग्राम में बेसहारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए यह नई गौशाला बनाई जा रही है।
इसके निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और उम्मीद है कि अगले महीने तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को यहां रखा जाएगा, जिससे शहर में ट्रैफिक और हादसों की समस्या में भी कमी आएगी।” नगर निगम की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और उन्हें रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान मिल सकेगा।