
पलवल : पलवल जिले में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई है, जो रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे।
दोनों बदमाशों पर पहले से कई गंभीर अपराधों का आरोप था और ये एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम के तीन सदस्य घायल हो गए, जिनमें CIA इंचार्ज भी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एक टीम गठित की गई और उनकी धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया। दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंग के शूटर बताए जा रहे हैं।