
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
प्रो. गायत्री रैना ने किया कार्यक्रम का आयोजन
छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य पर समझाया
पहले भी स्कूली छात्रों को किया गया था जागरूक
छात्रों को मिल रहा है इसका फायदा
गुरुग्राम, 7 फरवरी। काकरोला के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को मेंटल हेल्थ पर जागरूक किया गया। दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिप्रेशन की जानकारी देने के साथ इससे बचाव और इलाज की भी जानकारी दी गई। संगोष्ठी का आयोजन प्रोफेसर गायत्री रैना ने किया।
देश दुनिया में लगातार बढ़ती टेक्नोलॉजी और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से लोगों में मानसिक तनाव बढ़ने लगा है साथ ही जिस तरह से बच्चे अब पूरे दिन मोबाइल पर ही रहते हैं और माता-पिता से भी बातें छुपाने लगे हैं। जो साफ तौर से उनकी मानसिक स्थिति पर प्रभाव डालता है। इसको देखते हुए आज विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम विश्वविद्यालय में साइकोलॉजी प्रोफेसर गायत्री रैना ने किया उनके साथ इस कार्यक्रम में 4 अमेरिकन फुलब्राइट फेलो ने भी शिरकत की। स्कूली बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें डिप्रेशन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही इससे बचने और इसके इलाज के बारे में भी सुझाव दिए गए। स्कूल शिक्षक रमेश चौहान ने इस कार्यक्रम को एक अच्छी पहल बताया और कहा कि इससे विद्धाथियों को बहुत कुछ सीखने को मिला है और उनके जीवन में बदलाव आएगा।