
यमुनानगर: यमुनानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में डीएवी डेंटल कॉलेज के पास कार में बैठे 20 वर्षीय संकेत मेहता पर एक्टिवा सवार एक युवक ने ताबड़तोड़ दो से तीन गोलियां दाग दीं। गोली संकेत की टांग, बाजू और पेट में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। यह घटना मंगलवार देर शाम की है।
जानकारी के अनुसार संकेत कुमार, जो सेक्टर-18 का निवासी है, अपने दोस्त तमरीश कुमार के साथ कार में बैठा था। तभी एक युवक एक्टिवा पर सवार होकर वहां आया और शीशे पर गोली चलाई। इसके बाद उसने कार में बैठे संकेत को निशाना बनाते हुए एक और फायर किया, जो उसके बाजू के नीचे लगा। संकेत ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन उसने एक और गोली चलाई, जो सकेंत की टांग में लगी।
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। संकेत के दोस्त तमरीश ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, पकड़े जाने के डर से आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान माजरी निवासी आशीष के रूप में हुई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें देर रात तक मामले की जांच में जुटी रहीं। डीएसपी कंवलजीत सिंह ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।