
नूंह: साइबर क्राइम के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम कार्ड और 2 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
जांच में सामने आया है कि ये ठग पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना सहित कई राज्यों में ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस लगातार आम लोगों को जागरूक भी कर रही है कि साइबर ठगों के जाल में ना फंसे। जागरूकता के बावजूद लोग साइबर ठगों के बहकावे में आ रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गवां रहे हैं।