हिसार : हरियाणा के हिसार में स्थित CMC अस्पताल की एक महिला डॉक्टर साइबर ठगी का शिकार हो गईं। डॉक्टर स्वाति सहगल, जो अस्पताल में कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट हैं, उनके साथ 3.83 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई।
घटना तब हुई जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ट्रेंडिंग विज्ञापन देखा, जिसमें 21 हजार रुपये का निवेश कर डेढ़ महीने में 1 करोड़ रुपये कमाने का दावा किया गया था। इस आकर्षक प्रस्ताव से प्रभावित होकर डॉक्टर ने विज्ञापन में दिए गए संपर्क से जुड़कर निवेश कर दिया।
डॉ. स्वाति को एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें रोज़ाना ट्रेडिंग और निवेश के नए-नए ऑफर दिए जाते थे। शुरुआत में जब उन्होंने 21 हजार रुपये निवेश किए, तो कुछ दिनों बाद उन्हें मामूली मुनाफा भी दिखाया गया, जिससे वे और निवेश करने के लिए प्रेरित हुईं। इसके बाद उन्हें लगातार बड़े मुनाफे का लालच दिया गया और निवेश बढ़ाने के लिए कहा गया।
इस प्रक्रिया में उन्होंने करीब 3.83 लाख रुपये अलग-अलग किश्तों में जमा कर दिए। जब उन्होंने अपनी निवेश की गई राशि और मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने कोई भी रकम देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उनको अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। डॉ. स्वाति ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।