
file photo
गुरुग्राम, 17 फरवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात की देखरेख में आज पुलिस ने गलत दिशा में चलने वाले चालकों पर कार्रवाई की। वाहन चालकों के चालन किए गए और उनसे जुर्माना लगाया गया।
रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। गुरुग्राम पुलिस ने आज कुल 486 वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना 03 लाख 99 हजार 500 रुपए है। गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। यातायात की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाता है। पुलिस सभी वाहन चालकों, रोड यूजर्स से अपील करती है कि यातायात नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके और जान माल की हानि न हो।