
photo source: social media
छतों, दीवारों व केंद्रों के बाहर खिड़की से फेंकते रहे नकल
अंग्रेेजी का पेपर भी आधे घंटे के भीतर हुआ आउट
नूंह के मेव पब्लिक स्कूल में नकल कराने आई भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा
पलवल में बारहवीं के 10 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
Bilkul Sateek News
पलवल/नूंह। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहले दिन नकल रोकने में विफल नजर आया। कई सेंटरों में जमकर नकल की गई। इतना ही नहीं पलवल और नूंह में आधे के अंदर ही अंग्रेजी का पेपर भी आउट हो गया। इस बीच, बोर्ड के उड़नदस्ते ने 37 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। पलवल में 10 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, नूंह के मेव पब्लिक स्कूल में नकल कराने आई भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हुई। पहले दिन 12वीं का अंग्रेजी का पेपर था। पलवल और नूंह में प्रशासन की ओर से नकल रोकने के सारे दावे पहले ही दिन फेल हो गए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर जमकर नकल चली। परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने वालों का जमघट लगा रहा। स्कूल की छातों व दीवारों पर चढ़कर नकल कराते नजर आए। इतना ही नहीं केंद्रों के कुछ दूरी पर बैठे अंग्रेजी के शिक्षक खुद पर्चियां बनाकर दे रहे थे। केंद्रों पर तैनात इक्का-दुक्का पुलिस कर्मी नकल फेंकने वालों के सामने बेबस नजर आ रहे थे। इस दौरान बोर्ड के उड़नदस्ते ने विभिन्न केंद्रों से नकल करते हुए 37 छात्रों को पकड़ा।
पेपर शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले बच्चों को केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया। परीक्षा हॉल में बच्चों को बैठाने से पहले उनकी जांच की गई। पेपर बंटने के चंद मिनटों के बाद ही केंद्रों पर नकल फेंकने वालों की भीड़ नजर आने लगी। नकल फेंकने वाले छतों व दीवारों पर जान जोखिम में डालकर चढ़ गए और नकल कराने लगे। वहीं, केंद्रों से कुछ दूरी पर नकल बनाने के लिए अंग्रेजी के शिक्षक बैठकर पर्चियां बनाते नजर आए। उन पर्चियों को लेकर युवा छतों, दीवारों व केंद्रों के पीछे खिड़कियों से नकल फेंकने लगते। पेपर खत्म होने तक नकल फेंकने का सिलसिला जारी रहा।
वहीं, पलवल जिले में बोर्ड की कक्षा 12वीं के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 15 हजार बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाई गई है और वहां स्थित सभी फोटोस्टेट मशीनों को बंद कराया गया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। ताकि नकल रोकी जा सके, लेकिन नकल नहीं रुकी।
उड़नदस्तों ने की छापेमारी
बोर्ड व प्रशासन की ओर से बनाए गए उड़नदस्ते ने छापा मारा। कई स्थानों पर नकल करते हुए बच्चों को भी पकड़ा। पहले दिन कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ते की टीमों को केंद्रों पर काफी अव्यवस्था मिली। बताया गया कि पलवल में 10 छात्रों को पहले दिन नकल करते हुए पकड़कर उनके खिलाफ केस बनाए गए हैं।