
image file source: social media
हिसार : हिसार के दिल्ली रोड स्थित सेक्टर 9-11 चौक पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार नर्स की जान चली गई। अज्ञात भारी वाहन ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
मृतका की पहचान भवाना गांव निवासी वैभव की पत्नी रीना के रूप में हुई है, जो जिंदल अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। रीना की रात की ड्यूटी थी, और सुबह करीब 7:30 बजे वह अपनी शिफ्ट खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान सेक्टर 9-11 चौक पर किसी भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रीना की स्कूटी के पास उसका हेलमेट भी टूटा हुआ पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
फिलहाल, अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि हादसे के जिम्मेदार को पकड़ा जा सके।