
file photo source: social media
file photo source: social media
गुरुग्राम : अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
20 फरवरी 2025 को पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि सेक्टर-80, गुरुग्राम में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और विकास कुमार उर्फ कांगरा (निवासी: छोटी माता मंदिर, गुड़गांव गांव, गुरुग्राम) को पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खेड़की दौला में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम पुलिस लगातार अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही है। इस कार्रवाई को भी उसी मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है। पुलिस की जांच जारी है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।