Romion गाड़ी के परखच्चे उड़े
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 जनवरी। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सड़क हादसे की भीषण तस्वीरे गाड़ी में लगे डैश कैम में कैद हुई हैं… तस्वीरों में कैद हुआ की कैसे रॉंग साइड राजस्थान नंबर RJ18UF0011 तेज रफ्तार बेकाबू फॉर्च्यूनर तमाम डिवाइडर को तोड़ी फांदती हुई Romion गाड़ी को जोरदार टक्कर मरती हुई साफतौर से देखी जा सकती है… इस भीषण सड़क हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सवार तीनों रईसजादे गाड़ी में फंसे युवक युवतियों को मरते छोड़ मौके से फरार हो जाते हैं… वही सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद Romion गाड़ी में फंसे युवक-युवतियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां एक युवक और एक युवती की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार की माने तो किसी भी हादसे के 112 नंबर को 8 से 10 मिनट में रिस्पांड करना होता है। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंच फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
वहीं, इस मामले में Romion गाड़ी के दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले ड्राइवर विनोद कुमार ने टेलिफोनिक बातचीत में खुलासा किया कि इस भीषण हादसे के बाद जो मदद उन्हें जल्द से जल्द मिलनी चाहिए थी। उसमें भी 20 मिनट का वक्त लग गया, जिसके चलते 20 मिनट तक गाड़ी में फंसे सभी गंभीर रूप से घायल मदद के लिए चिल्लाते रहे….मदद मिली लेकिन 20 मिनट बाद।



