Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 जनवरी। गुरुग्राम में आज हुड्डा सिटी की ओर से सिग्नेचर टावर अंडरपास होते हुए एमडीआई चौक की तरफ आ रही एक क्रेटा कार अंडरपास के बीच अचानक पलट गई। चालक वाहन से बाहर सड़क पर पड़ा हुआ था और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
यातायात पुलिस गुरुग्राम में तैनात जोनल अधिकारी एमडीआई चौक सहायक उप निरीक्षक विकास द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायल चालक सिद्धार्थ पुत्र वीरेंद्र, निवासी गांव फाजिलपुर भ्रोट उत्तर प्रदेश वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले को तुरंत अपनी गाड़ी में लिटाकर नजदीकी कल्याणी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आपातकालीन स्थिति में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार शुरू कराया गया। कुछ समय बाद में चालक के साथी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें चालक का मोबाइल फोन व अन्य सामान सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।
इसके उपरांत यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पलटे हुई कार को हाइड्रा मशीन की सहायता से हटवाकर सड़क को पूरी तरह साफ कराया गया। गुरुग्राम यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, गति सीमा का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।



