image file source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर। गुरुग्राम में कल रात दिवाली की खरीददारी कर लौट रहे एक स्कूटी सवार दंपति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में हुआ। सेक्टर 10 हरसरू रोड पर स्कूटी पर सवार दंपति को एक अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। स्कूटी पर धीरेंद्र अपनी पत्नी अनिता के साथ दीवाली की खरीददारी कर गढ़ी हरसरू स्थित अपने घर लौट रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अनिता और धीरेंद्र के बच्चे घर पर उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें मां की मौत की दुःखद खबर मिली। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दंपति सेक्टर 10 से गढ़ी हरसरू की ओर जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी, जिसके बाद वह बेकाबू होकर गिर गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। जांच अधिकारी राजेश पहल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



