Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 अक्टूबर। दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ग्रीन पटाखे चलाए जाने की छूट देने के बाद किसी भी तरह की आगजनी की घटनाओं को लेकर दमकल विभाग अलर्ट हो गया है। जिसके चलते जिला फरीदाबाद के दमकल अधिकारी यादविंदर शर्मा ने फरीदाबाद के आधा दर्जन फायर स्टेशनों पर औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों की परेड करवाई और उन्हें 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए। जिला फायर ऑफिसर ने बताया कि दिवाली पर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग के तमाम कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और विभाग किसी भी तरह की, आगजनी से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।
जिला फरीदाबाद के दमकल अधिकारी यादविंदर शर्मा ने बताया कि दिवाली के त्योहार पर किसी भी आगजनी की घटना को लेकर हम अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर 6 फायर स्टेशन है और हमारे पास 24 दमकल की गाड़ियां उपलब्ध हैं। अधिकारी ने बताया कि दिवाली के त्योहार पर आगजनी की किसी भी घटना से निपटने के लिए तमाम कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और सभी कर्मचारी अपने-अपने फायर स्टेशन पर अलर्ट रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो तुरंत पहले तो 112 पर कॉल करें और उसके बाद संबंधित एरिया के फायर स्टेशन पर कॉल करके सूचना दें। उन्होंने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि लोग अपने, घरों की छतों को साफ रखें और कोई भी वेस्ट मटेरियल है तो उसे हटा दें, क्योंकि रॉकेट के माध्यम से आगजनी की घटना हो सकती है। उन्होंने एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि लोग सुरक्षित जगहों पर ही पटाखे चलाएं।?
वहीं, एनआईटी क्षेत्र के फायर ऑफिसर सुखबीर सिंह यादव ने बताया कि किसी भी ऑर्गेनिक की घटना होने पर हमें डायल 112 से कॉल आती है और हमारी टीम पूरी तरह से अलर्ट रहती है। उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील करते हैं कि अपनी गाड़ियां सुरक्षित जगह पर खड़ी करें और यदि दमकल की गाड़ी वहां आए तो उसका समय खराब ना हो। उधर, फायर कर्मचारी ने भी कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं।



