Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। गुरुग्राम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के भतीजे की कार को एक बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया।
हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोर चौक पर हुआ। मंत्री राव नरबीर सिंह के भतीजे राजकमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजीव चौक से घर लौट रहा था। मोर चौक की ट्रैफिक लाइट रेड थी तो उसने अपनी नई कार को रोक लिया। तभी उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड एक बस नंबर UP70GT3370 ने उसकी कार को टक्कर मार दी। ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से बस चला रहा था। सीधे टक्कर लगते ही कार क्षतिग्रस्त हो गई।
राजकमल ने बताया कि इस टक्कर से उन्हें लगा कि उनकी जान जा सकती है। बस ड्राइवर से बात करने पर उसके मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी, जिससे संदेह हुआ कि वह नशे में था। उसने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ हो गई थी। लेकिन किसी अन्य वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे में किसी को चोट लगने की जानकारी नहीं है। बस जब्त कर ली गई है।



