
सीसीसीटी कैमरे में कैद हुआ हादसा
हादसे में घायल दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस कार चालकों की तलाश में जुटी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। हरियाणा के गुरुग्राम में काले रंग की 2 कारों ने संकरी गली को रेसिंग ट्रैक बना दिया। खतरनाक स्टंट करते हुए इन दोनों कारों में से एक ने सड़क किनारे से जा रही टाटा हैरियर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जबकि दूसरा कार सवार कई अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ भाग गया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस स्टंटबाजी के चक्कर में पांच गाड़ियां बुरी तरह से टूट गईं। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। हादसा कल शाम सेक्टर-4 के व्यस्त क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के सामने हुआ। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों कार चालकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उधर, हादसे में घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्नी को लेकर आया था मंदिर
सेक्टर 5 निवासी सुनील कुमार होली की शाम लगभग 4.15 बजे टाटा हैरियर (एचआर-26ईवाई-0154) से अपनी पत्नी को सेक्टर 4 के राधा कृष्ण मंदिर छोड़ने आया था। तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही काले रंग की दो कारों में से एक उसकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी और दूसरी कार अन्य वाहनों को टक्कर मारती हुई वहां से तेजी से निकल गई।
पुलिस को दी शिकायत में सुनील ने बताया कि जैसे ही वे मंदिर के पास पहुंचे तो उसी समय सामने से मारुति ब्रेजा (एचआर-26डीपी-0993) और मारुति स्विफ्ट (एचआर-26एफके-6009) आती दिखाई दी। दोनों कारों को देख उसने अपनी कार की गति कम कर मंदिर के निकट ओम साईं फ्लॉवर डेकोरेशन के सामने सड़क किनारे लगानी शुरू कर दी।
काफी तेज थी दोनों की रफ्तार
सुनील कुमार ने आगे बताया कि दोनों कार सवारों में रेस लगी थी। दोनों की रफ्तार भी काफी तेज थी। इसी को देखते हुए उसने अपनी पत्नी को गाड़ी से उतरने से मना कर दिया। जैसे ही उसकी गाड़ी रुकी, तभी ब्रेजा ने गलत दिशा में आकर जोर से टक्कर मार दी। उनकी कार भी मंदिर आ रहे स्कूटी सवार महिला-पुरुष से जा टकराई। उधर, मारुति स्विफ्ट कार वाला कई अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुए तेज रफ्तार से भाग गया।
सुनील कुमार के अनुसार उनकी कार में टक्कर चालक सीट की ओर लगी। अचानक हुए इस हादसे में उसकी पत्नी की चीख निकल गई। वह भी कुछ समझ नहीं पाया। टक्कर लगते ही उनकी गाड़ी के एयरबैग खुलने से जान बच गई। मगर, उसे और उसकी पत्नी को अंदरूनी चोट आई हैं, जबकि कार लगभग पूरी खत्म हो गई है। ब्रेजा में सवार एक महिला को भी सिर पर गंभीर चोट लगी है।