
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरुग्राम पुलिस जिले को नशामुक्त बनाने के अभियान में लगी हुई है। पुलिस इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। पुलिस ने कल भी सेक्टर-102 में लोगों को साइबर अपराधों, ट्रैफिक नियम, नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल के निर्देशानुसार थाना राजेंद्रा पार्क के प्रभारी असीन खान ने शनिवार को सेक्टर-102 क्रिकेट ग्राउंड में होर्डिंग लगाकर लोगों को साइबर अपराधों, ट्रैफिक नियमों, नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों को नशामुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए नशे से होने वाले नुकसान और नशा मुक्ति के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में बताया। इसके अतिरिक्त पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न अपराधों से बचने, इन्हें रोकने व अपराध होने पर उनके निवारण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया।
पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बतलाया कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को डायल-112 पर कॉल करके या किसी भी अन्य माध्यम से दें।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि आपको आपके आसपास किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय गतिविधि महसूस हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और आप समाज की शांति व सुरक्षा में पुलिस व प्रशासन का योगदान करके अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करें। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें, उनकी जानकारी रखे और किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में ना आए।