
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 मार्च। गुरुग्राम हाइवे पर कल देररारत एक तेज रफ्तार गाड़ी ने इको कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। श्रद्धालु राजस्थान के मिलकपुर भिवाड़ी स्थित बाबा मोहनराम मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
दिल्ली के निवासी कपिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ इको कार में राजस्थान में बाबा मोहनराम मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे। वापस लौटते समय जब वे एनएच-48 मानेसर घाटी के पास पहुंचे, उसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि श्रद्धालुओं से भरी कार पलट गई, जिसके चलते उसमें सवार सभी लोगों को चोटें आईं।
वहीं, टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कपिल ने बताया कि हादसे में उसकी पत्नी और बच्चे समेत कई लोगों को चोटें आईं, लेकिन गंभीर रूप से घायल धर्मबीर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।