
image source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 मार्च। गुरुग्राम में एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दो नाबालिगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा रविवार दोपहर गुरुग्राम-सोहना रोड पर गांव अलीपुर के पास हुआ। गांव अलीपुर के पास एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मोबिन (11) और तौफिक (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शाकिब (15) की हालत गंभीर बनी हुई है।
गंभीर रूप से घायल शाकिब को गुरुग्राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मोबिन और तौफिक सोहना की नट कॉलोनी के रहने वाले थे। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।