
image source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अप्रैल। डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र के सेक्टर 42 अंडरपास में रविवार देररात ऑटो पलटने से एक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सिकता गांव निवासी साजिद अंसारी के रूप में हुई है। उसकी पत्नी रुखसाना ने थाने में ऑटो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
रुखसाना ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली के कापसहेड़ा गांव में किराये पर रहती है। उसका पति साजिद गुरुग्राम में श्रमिक का काम करता था। रविवार को भी वह गुरुग्राम काम करने गया था। जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस की तरफ से उन्हें हादसे में साजिद की मौत की सूचना मिली।