
शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का मामला
लेबर चौक पर काम को लेकर हुआ था विवाद
रेवाड़ी का रहने वाला था श्रमिक
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
आरोपियों की तलाश जारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 अप्रैल। गुरुग्राम में काम की तलाश में खड़े एक श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। श्रमिक की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही हैं।
श्रमिक की पहचान मूल रूप से रेवाड़ी के ढाणी कोल्हाना गांव निवासी 29 वर्षीय अमित के रूप में की गई है। उसके भाई ने शिवाजी नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। भाई ने बताया कि अमित गुरुग्राम के पटौदी चौक के पास रहता था। अमित सोमवार सुबह काम की तलाश में लेबर चौक पर गया था। वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे कार से एक व्यक्ति श्रमिकों को लेने के लिए आया था। इसी दौरान उस व्यक्ति से अमित की बहस हो गई। कार सवार ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर अमित से मारपीट की। अमित के बेहोश होने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल अमित को सिविल अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।