
image source: social media
जीवननगर मार्ग पर नौगजा पीर के पास हादसा
Bilkul Sateek News
रानियां, 16 अप्रैल। शहर के जीवननगर मार्ग पर नौगजा पीर के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही 112 पुलिस हैल्पलाइन मौके पर पहुंची।
रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि देर रात जीवन नगर मार्ग पर स्थित मैरिज पैलेस में शादी में आए 2 युवक अपनी बाइक पर घर जा रहे थे। इसी दौरान रानियां की ओर से एक तेज रफ्तार कार जीवन नगर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार नौगजा पीर के पास पहुंची तो वह बाइक से भिड़ गई। इस टक्कर में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान साहिल पुत्र महेंद्र निवासी नाईवाला व विजय पुत्र देवीलाल निवासी निनाण के रूप में हुई है। दोनों गांव नाईवाला से एक शादी में शिरकत करने के लिए रानियां पहुंचे थे। शादी के बाद वह गांव की ओर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस परिजनों के बयानों पर कार चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की करेगी।