
बाइक पर ड्यूटी से घर लौट रहा था विजय साहू
रविवार रात 9 बजे हुआ हादसा
अनियंत्रित टैंकर ने कुचला था
बुरी तरह से घायल हो गया था विजय साहू
निजी अस्पताल में कल दमतोड़ा
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 फरवरी। फरीदाबाद के नगला गुजरान चौक पर रविवार रात को एक अनियंत्रित पानी के टैंकर ने ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार को कुचल दिया था। रात के लगभग 9 बजे हुए इस हादसे के बाद बुरी तरह से घायल विजय साहू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मूल रूप से उड़ीसा निवासी 45 वर्षीय साहू की कल इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर आज परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपी टैंकर चालक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात को नगला गुजरान इलाके में पानी के एक अनियंत्रित टैंकर ने विजय साहू को उस वक्त टक्कर मारी जब वह सेक्टर 58 स्थित विक्टोरिया कंपनी से अपनी बाइक से ड्यूटी करके घर लौट रहा था। उसके बाद परिजनों ने फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए विजय को भर्ती कराया था, लेकिन सोमवार 4 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
हरिबंधु साहू का पुत्र विजय साहू डबुआ इलाके में स्थित उड़िया कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। विजय साहू के भतीजे सत्यम ने बताया कि जब उनके चाचा देर तक घर पर नहीं आए, तब उनकी मां ने फोन किया, तब एक अनजान व्यक्ति ने कॉल रिसिव कर बताया कि जिसका यह फोन है उसका पानी के टैंकर की चपेट में आने के चलते एक्सीडेंट हो गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे, तब उसके चाचा होश में थे जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस वहां पहुंची। चाचा विजय साहू को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उनके चाचा की हालत गंभीर हो रही थी इसके चलते वह अपने चाचा को फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। वहां पर सोमवार शाम लगभग 3.45 बजे चाचा की मौत हो गई।
सत्यम साहू ने बताया कि उनके चाचा के तीन बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी लगभग 17/18 साल और दो बेटे 14 और 10 साल के हैं। चाचा घर में अकेले कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद अब परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए पुलिस आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर न केवल उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए, बल्कि उनके परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान कराए।