
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 जुलाई। फरीदाबाद को जेवर से जोड़ने वाले ग्रीन हाइवे का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच, हाइवे बना रही है ‘एप को’ कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते एक मजदूर की जान चली गई तो वही दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल है।
दरअसल, मोहना केएमपी के पास बनाए जा रहे ग्रीन हाइवे फ्लावर से फिसलने से दो युवक करीब 70 फीट नीचे गिर गए। जिसके चलते उनमें से एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक का नाम प्रिंस बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 28 साल है तो वहीं घायल का नाम बबलू है वह भी करीब 25 साल का बताया जा रहा है। दोनों ही पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले हैं जो कि अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर काम करने के लिए आए थे।
वहीं, परिवार के लोगों का आरोप है कि कंपनी संचालक की तरफ से किसी भी कर्मचारी को कोई भी सेफ्टी इक्विपमेंट नहीं दिए गए थे, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है, क्योंकि लगातार बबलू और प्रिंस 70 फीट ऊंचे बनाए जा रहे फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए मना कर रहे थे, परंतु सुपरवाइजर ने उन्हें जबरदस्ती ऊपर चढ़ाया और यह हादसा हो गया। जिसमें प्रिंस की जान चली गई। इतना ही नहीं परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जितने भी कर्मचारी इस कंस्ट्रक्शन में काम कर रहे हैं उनके पास कोई भी सेफ्टी इक्विपमेंट नहीं है और ना ही उनके पास कोई आई कार्ड। पूरी तरीके से लापरवाही से यहां पर काम होता है। वहीं, परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले में मृतक और घायल व्यक्ति के लिए न्याय की मांग करते हुए कंपनी संचालक व सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने की बात कही है।।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर जब छायशा थाना प्रभारी रणधीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी की छायंसा गांव के पास ग्रीन हाइवे का काम चल रहा है, जहां पर 70 फीट ऊंचाई से दो कर्मचारी नीचे गिर गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया था। वहीं, घायल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल इस मामले में परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।