
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए जबरन रुपये ऐंठने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 94 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना गुरुग्राम में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया गया कि उसके पड़ोस के मकान में चंदन झा अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। 23 जुलाई को चंदन झा ने मुझे सरकारी स्कूल के सामने बुलाया और कहा कि तेरे पिताजी ने उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की है, फिर चंदन ने उससे 1 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि रुपये न देने पर सामाजिक बेइज्जती करेगा। डर के कारण उसने चंदन को 1 लाख रुपये दे दिए। बाद में 25 जुलाई को चंदन झा ने फिर से उससे 3 लाख रुपये की मांग की और रुपये ना देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में कल गाँव गाड़ौली खुर्द से आरोपी चंदन झा (उम्र 36 साल) निवासी गांव दमदाह अररिया, बिहार को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। मामले की जांच जारी है।