Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 नवंबर। लालकिला ब्लास्ट के पीछे पुलवामा कनेक्शन सामने आ रहा है। ब्लास्ट में प्रयोग की गई आई20 कार कई बार बिकी है और उसकी अंतिम खरीददार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला तारीक बताया जा रहा है। जांच एजेंसियां हमलावरों को पकड़ने के लिए एक से एक कड़ियां जोड़ रही है। इस बीच, बताया जा रहा है ब्लास्ट में आरडीएक्स का प्रयोग नहीं किया गया था। इस ब्लास्ट के लिए कई कैमिकलों को मिलाकर विस्फोटक बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। उधर, लालकिला धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार एचआर26सीई7674 के पहले मालिक गुरुग्राम के सलमान को हिरासत में लिया जा चुका है। कार सलमान के नाम पर पंजीकृत थी। जिसको उसने करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला में रहने वाले देवेंद्र को बेच दिया था। जिसके बाद यह फरीदाबाद के रॉयल कार जोन से पुलवामा के तारीक ने खरीदी थी। तारीक ने कार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रखी है। दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच के लिए फरीदाबाद रवाना हो चुकी है।
लालकिला ब्लास्ट में प्रयोग कार गुरुग्राम के सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड!



